डेंगू या चिकनगुनिया होने पर ये 10 काम बिल्कुल न करें

डेंगू या चिकनगुनिया होने पर ये 10 काम बिल्कुल न करें

सेहतराग टीम

गर्मी का मौसम आ गया है लोगों को अब पसीना सताने लगा है लोग गर्मी की वजह से घरों से बाहर नहीं जाना चाह रहे हैं। एक तरफ जहां पसीने से लोग परेशान हैं वहीं दूसरी तरफ लोग तेज धूप की वजह से भगवान से प्रार्थना कर रहे है कि जल्द ही बारिश हो ताकि उनको गर्मी से राहत मिले। वैसे तो बारिश गर्मी से राहत तो दिला देगा, लेकिन ये बारिश डेंगू, मलेरिया और चिकनगुनिया जैसी बीमारियों की भी पैदा करेगा। ऐसी स्थिति में लौग क्या करें ये सबसे बड़ा सवाल है। आपको बता दे कि इन बीमारियों से हर साल सैकड़ों लोगों की जान चली जाती है। डेंगू और चिकनगुनिया दोनों के मामले पिछले कई सालों में खतरे की चेतावनी देते रहे हैं।

पढ़ें- सर्दियों में सबसे ज्यादा फेफड़ों पर होता असर, इसलिए जरूर खाएं ये चीजें

प्लेटलेट्स हो जाती हैं कम

तंदुरुस्त व्यक्ति के शरीर में डेढ़ से दो लाख प्लेटलेट्स होते हैं। जरूरी नहीं है कि जिसे डेंगू हो, उसकी प्लेटलेट्स नीचे ही आएं। प्लेटलेट्स अगर एक लाख से कम हैं तो मरीज को फौरन अस्पताल जाना चाहिए। अगर प्लेटलेट्स गिरकर 20 हजार तक या उससे नीचे पहुंच जाएं तो प्लेटलेट्स चढ़ाने की जरूरत पड़ती है। 4050 हजार प्लेटलेट्स तक ब्लीडिंग नहीं होती। अगर प्लेटलेट्स तेजी से गिर रहे हैं, मसलन सुबह एक लाख थे और दोपहर तक 5060 हजार हो गए तो शाम तक गिरकर 20 हजार पर पहुंचे हो तो यह खतरनाक है। 

बरतें एहतियात

  • डिस्प्रिन और एस्पिरिन कभी न लें, इससे प्लेटलेट्स कम हो जाती हैं। 
  • ज्यादा मसालों वाला भोजन न करें 
  • ठंडा पानी न पीएं
  • मैदा और बासी खाना न खाएं।
  • खाने में हल्दी, अजवाइन, अदरक, हींग का ज्यादासेज्यादा इस्तेमाल करें।
  • तैलीय खाना खाने से बचे 
  • पत्ते वाली सब्जियां, अरबी, फूलगोभी न खाएं।
  • पूरी नींद लें, पानी को उबालकर पीएं।
  • खूब पानी पीएं। छाछ, नारियल पानी, नीबू पानी आदि खूब पिएं।
  • खुली जगह पर न सोएं  

ये चीजें देंगी राहत 

  • अदरक, इलायची वाली हर्बल टी 
  • पानी को घर में इकट्ठा न होने दें 
  • प्लेटलेट्स बढ़ाने के लिए नारियल पानी पियें 
  • नींबू का रस जरूर पियें 
  • अदरक का पानी शरीर को देगा मजबूती 
  • सब्जियों को उबालकर खाएं 
  • गिलोय और पपीते का रस जरूर पिएं 

इलाज

  • अगर मरीज को साधारण डेंगू बुखार है तो उसका इलाज व देखभाल घर पर की जा सकती है।
  • डॉक्टर की सलाह लेकर पैरासिटामोल (क्रोसिन आदि) ले सकते हैं।
  • बुखार 102 डिग्री फॉरेनहाइट से ज्यादा है तो शरीर पर पानी की पट्टियां रखें।

 

इसे भी पढ़ें-

मलेरिया के खिलाफ जंग के लिए नया हथियार हुआ तैयार

 

Disclaimer: sehatraag.com पर दी गई हर जानकारी सिर्फ पाठकों के ज्ञानवर्धन के लिए है। किसी भी बीमारी या स्वास्थ्य संबंधी समस्या के इलाज के लिए कृपया अपने डॉक्टर की सलाह पर ही भरोसा करें। sehatraag.com पर प्रकाशित किसी आलेख के अाधार पर अपना इलाज खुद करने पर किसी भी नुकसान की जिम्मेदारी संबंधित व्यक्ति की ही होगी।